Corona के खिलाफ जंग में ऐसे जुटे हैं PM Narendra Modi और उनकी Team | वनइंडिया हिंदी

2020-04-03 152

Prime Minister Narendra Modi and a big crew of his specialists are working to forestall the unfold of harmful viruses like Corona. This crew is monitoring minute to minute actions within the ongoing combat in opposition to Corona.

कोरोना जैसे खतरनाक वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके विशेषज्ञों की एक बड़ी टीम काम कर रही है। यह टीम कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में मिनट-टू- मिनट की गतिविधियों पर नजर रख रही है। दुनिया के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश में ‘कम्युनिटी स्प्रेड’ को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन का फैसला अपनी टीम में शामिल इन्हीं विशेषज्ञों की राय पर लिया था। कोरोना वायरस के संकट के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर रोज 17 से 18 घंटे काम कर रहे हैं।

#Coronavirus #COVID-19 #IndiaLockdown #TeamModi

Videos similaires